Video: ट्रेन में टॉयलेट जाने के लिए ‘स्पाइडरमैन’ बना यात्री, लोग हुए हैरान, स्टंट वायरल

Ravi Goswami
Published:

रेलवे का आये दिन वीडियो वायरल होता रहता है। कभी ट्रेन को धक्का लगाते हुए तो कभी तो कभी यात्रियों के। ऐसा ही एक वीडियो काफी चर्चा का विषय बना हुआ है, जिसमें खचाखच भरी ट्रेन में यात्री को टायलेट जाने के लिए स्पाइडर मैन की तरह उपर से चढ़कर जाना पड़ता है।

वही लोग इसे देख स्पाइडरमैन कह रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है, एक शख्स भरी सीटों के ऊपर से चतुराई से निकलकर बाथरूम जाने की कोशिश कर रहा है. वहीं इस दृश्य को दखकर कुछ लोगों को मजा आता है, लेकिन ये वीडियो रोज यात्रा करने वाले यात्रियों को पीक आवर्स में होने वाली परेशानियों को दिखलाता ह।

 

बता दें यह वीडियो अभिनव परिहार नाम के एक इंस्टाग्राम यूजर ने वीडियो शेयर किया है। वीडियो के कैप्शन में लिखा है, जनरल और स्लीपर क्लास में बस एक आम सा दिन.वायरल होने वाले इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे एक यात्री वॉशरूम जाने के लिए जद्दोजहद कर रहा है। उसे नीचे से जाने की जगह नहीं मिली तो वह ट्रेन के अंदर सीट के ऊपर ही चढ़ते हुए आगे बढ़ता हुआ नजर आया।

वीडियो पर कई सारे लोगों ने दी अपनी प्रतिक्रिया
वीडियो वायरल होने पर कई लोग अलग अलग तरीके से अपनी प्रतिक्रिया दे रहें है। कुछ लोग बोले यह शख्स स्पाइडरमैन की याद दिलाता ह। एक यूजर ने लिखा, स्पाइडरमैन, लेकिन टॉयलेट जाने के लिए. तीसरे यूजर ने तो लिखा, भारत उन लोगों के लिए नहीं है जो बिगिनर ह।