उज्जैन में महाराष्ट्र के एक परिवार के साथ मारपीट के मामले में प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही, अवैध रूप से संचालित 40 दुकानों को जेसीबी की मदद से हटा दिया गया है।
यह घटना कालभैरव मंदिर परिसर में हुई थी, जहां एक स्थानीय दुकानदार ने महाराष्ट्र के एक परिवार के साथ मारपीट की थी। इस मामले को कलेक्टर उज्जैन नीरज कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने गंभीरता से लिया और त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।
राजस्व, पुलिस और नगर निगम के अमले ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए मंदिर परिसर में अवैध रूप से संचालित दुकानों को हटाया। तहसीलदार आरएस पाटीदार ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा और बेहतर पार्किंग व्यवस्था के लिए यह कार्रवाई की गई थी।
मारपीट के आरोपी राजा भाटी के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया गया है और उसे पुलिस हिरासत में लिया गया है।