शादी की खुशियां मातम में बदली, अनियंत्रित पिकअप पलटने से 2 की मौत, 38 घायल

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: March 31, 2024

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है मिली जानकारी के अनुसार, बिलासपुर जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि, शादी के बाद अपनी बेटी को चौथिया के लिए ले जा रहे परिवार की पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई।


इस हादसे में एक महिला और एक बुजुर्ग समेत दो लोगों की मौत की जानकारी सामने आई है, वहीं हादसे में 38 लोग घायल हो गए, जिनमें से 15 की हालत गंभीर बताई जा रही है। यह हादसा कोटा थाना क्षेत्र के बेलगहना चौकी क्षेत्र में हुआ।

बताया जा रहा है कि, बेलगहना क्षेत्र के ग्राम सोनपुरी निवासी रामायण भानू की बेटी की शादी 2 दिन पहले मटियाडांड में हुई थी। वहीं शादी के बाद परिवार वाले बेटी की पहली विदाई के लिए उसकी ससुराल जा रहे थे।

सभी इस दौरान पिकअप में सवार थे, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी मौजूद थे। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।