इंदौर : मदद के लिए समाजसेवी आगे आये दो दिन पूर्व इंदौर शहर कांग्रेस अध्यक्ष श्री विनय बाकलीवाल ने इंदौर के समाजसेवियों से अपील की थी कि कोरोना महामारी से लड़ने के लिए आगे आये।
इस कड़ी में आज श्री नीलवर्णा पार्श्वनाथ कंचनबाग ट्रस्ट इन्दौर के अंतर्गत उदारमन दानदाता के सहयोग से 10 ऑक्सीजन मशीन पूर्व मंत्री श्री सज्जन वर्मा,शहर कांग्रेस अध्यक्ष,इंदौर केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं जैन समाज के गौरव श्री विनय बाकलीवाल,विधायक श्री संजय शुक्ला के माध्यम से इंदौर के कोरोना मरीजों के लिए समर्पित की गई।
उक्त मशीन को जिनके घर पर कोरोना मरीज है और उनको ऑक्सीजन की आवश्यकता है,उन्हें उपलब्ध कराई जाएगी। कांग्रेस परिवार श्री नीलवर्णा पार्श्वनाथ कंचनबाग ट्रस्ट का धन्यवाद एवं हृदय से आभार व्यक्त करता है।