लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है, आए दिन कई बड़े नेता पार्टी छोड़ रहे है और बीजेपी में शामिल हो रहे हैं. इस बीच खबर आ रही है कि, कुरुक्षेत्र के पूर्व सांसद नवीन जिंदल ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है.
इतना ही नहीं वे BJP में शामिल भी हो गई है. वहीं बीजेपी में शामिल होने के बाद नवीन जिंदल ने कहा कि यह उनका सौभाग्य है कि वह बीजेपी में शामिल हो रहे हैं.
उन्होंने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विकास को लेकर किये जा रहे काम से प्रभावित होकर बीजेपी में शामिल होने का फैसला किया है.