Lok Sabha Election : आगामी लोकसभा चुनाव के लिए शनिवार को कांग्रेस ने चौथी लिस्ट जारी करते हुए 46 प्रत्याशियों के नाम का एलान किया, जिसमे 12 प्रत्याशी मध्यप्रदेश के भी शामिल है। वहीं कांग्रेस ने इस बार कई नए चेहरे पर दाव आजमाया है।
बता दें कि इंदौर से कांग्रेस ने अक्षय कांति बम को उतारा है। उनके सामने भाजपा के सांसद शंकर लालवानी है। कांग्रेस का नाम फाइनल होते ही कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा बयान आया है।
विजयवर्गीय कहा है कि कांग्रेस प्रत्याशी को इंदौर में कोई नहीं जानता। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने रविवार को कहा कि कांग्रेस के पास लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए प्रत्याशी नहीं हैं। कांग्रेस लोगों को पकड़-पकड़कर चुनाव लड़ा रही है।
उन्होंने आगे कहा, मैंने घर पर भी पूछा तो सबने कहा कि कोई नहीं जानता। कांग्रेस लगभग सभी जगह पर ऐसे ही लोगों को लड़ा रही है। राजगढ़ में तो कांग्रेस को उम्मीदवार ही नहीं मिला इसलिए दिग्विजयसिंह जैसे 72 वर्षीय व्यक्ति को लड़ाना पड़ रहा है।
ऐसे ही कांतिलाल भूरिया को झाबुआ से लड़ा रहे हैं क्योंकि वहां पर भी कोई उम्मीदवार नहीं है। कांग्रेस के पास मप्र में कई जगह उम्मीदार नहीं हैं। मुझे लगता है कि प्रदेश में कई जगह कांग्रेस की जमानत जब्त होगी। कांग्रेस प्रत्याशी चुनाव में कुछ खास नहीं कर पाएंगे।