लोकसभा चुनाव : BSP ने अपने 16 प्रत्याशियों की सूची जारी, सम्भल से शौलत अली, मेरठ से देववृत्त त्यागी…

ravigoswami
Published on:

लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। ऐसे में सभी पार्टियां अपने उम्मीदवारों के नामों की सूची जारी कर रही है। इसी क्रम में यूपी में लोकसभा चुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी ने अपने 16 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। बसपा ने सहारनपुर लोकसभा सीट से माजिद अली को मैदान में उतारा है, जो कांग्रेस के इमरान मसूद को टक्कर देंगे. वहीं अमरोहा सीट से मुदाहिद हुशैन को बीएसपी ने टिकट दिया है।
देखिए पूरी लिस्ट
सहारनपुर- माजिद अली
कैराना- श्रीपाल सिंह
मुजफ्फरनगर- दारा सिंह प्रजापति
बिजनौर- विजेन्द्र सिंह
नगीना – सुरेन्द्र पाल सिंह
मुरादाबाद- मोहम्मद इरफान सैफी
रामपुर- जीशान खान
सम्भल- शौलत अली
अमरोहा- मुजाहिद हुसैन
मेरठ- देववृत्त त्यागी
बागपत- प्रवीण बंसल
गौतमबुद्ध नगर- राजेन्द्र सिंह सोलंकी
बुलन्दशहर – गिरीश चन्द्र जाटव
आंवला- आबिद अली
पीलीभीत- अनीस अहमद खां उर्फ फूलबाबू
शाहजहांपुर – डा. दोदराम वर्मा

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में लोकसभा की कुल 80 सीटें हैं. 2019 के लोकसभाा चुनाव में बीएसपी ने समाजवादी पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था, जिसमें पार्टी को 10 सीटों पर जीत मिली थी। आपको बता दें लोकसभा चुनाव के लिहाज से उत्तर प्रदेश देश की सभी राजनीतिक पार्टियों के लिए सबसे अहम राज्य है. यहां से सबसे ज्यादा लोकसभा सीट आती हैं. इसलिए राजनीति में कहावत भी है कि यूपी से ही दिल्ली का सफर तय होता है।