पंजाब : जहरीली शराब से मौत का तांडव लगातार जारी, अब तक 21 मरे

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: March 23, 2024

चंडीगढ़ : पंजाब जहरीली शराब कांड से जुड़ी एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि संगरूर में जहरीली शराब पीने से मरने वालों का आंकड़ा 21 तक पहुँच गया है। जी हां, आपको बता दे कि जहरीली शराब पीने के बाद अलग अलग अस्पतालों में लगभग 40 लोग अस्पताल पहुंचे थे, जिसमें से तीन अस्पतालों से मरने वालो की जानकारी मिलने के बाद मौत का आंकड़ा बढ़ते हुए 21 तक पहुंच गया है। अभी भी कई लोगों का स्प्ताल निजी अस्पतालों में जारी है।

पुलिस ने 6 लोगों को किया गिरफ्तार

मामले की जांच करते हुए पुलिस ने अब तक 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस के द्वारा मामले की जांच लगातार की जा रही है। आपको बता दें कि यह मामला पंजाब के सीएम भगवंत मान के जिले का है, जहां जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं घटना के संबंध में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ADGP) रैंक के अधिकारी के नेतृत्व में चार सदस्यीय एसआईटी का गठन भी किया है।

अब तक 21 की मौत

मौत का आंकड़ा बढ़ते हुए 21 तक पहुंच गया है। मौत का बढ़ता हुआ आंकड़ा बताते हुए पुलिस उप महानिरीक्षक हरचरण सिंह भुल्लर ने बताया कि मामले में अभी दो नई गिरफ्तारियां की जा चुकी हैं। बचे हुए अपराधी भी बख्शे नहीं जायेंगे। उन्हें भी गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी।

मरीजों का इलाज अस्पताल में जारी

जहरीली शराब पीने के बाद जिन लोगों की हालत बिगड़ी है उनका इलाज अस्पताल में अभी भी जारी है। जिसमें कई लोगों की हालत गंभीर भी बनी हुई है, तो कुछ लोग इलाज के दौरान दम भो तोड़ चुके है।