आयुक्त द्वारा निगम अधिकारी व कर्मचारियों को माह की 1 तारीख को वेतन भुगतान के संबंध मे आवश्यक दिशा-निर्देश जारी

Author Picture
By Ravi GoswamiPublished On: March 21, 2024

आयुक्त शिवम वर्मा द्वारा समस्त विभाग प्रमुखों/झोनल/स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देशित करते हुए, निगम के विभिन्न विभागो/शाखाओ/झोनल कार्यालयो के अधिकारियो/कर्मचारियो सहित निकाय में कार्यरत समस्त अधिकारियो/कर्मचारियो को प्रतिमाह दिनांक 01 को वेतन भुगतान किये जाने को लेकर अपने अधीनस्थ विभाग/ शाखा/झोन अंतर्गत कार्यरत समस्त नियमित / विनियमित/अस्थाई कर्मचारियों / श्रमिकों का वेतन भुगतान देयक की समस्त प्रकियाऐं पूर्ण के संबंध में निर्देशित किया गया।

विदित हो कि संचालनालय, नगरीय प्रशासन एवं विकास, म.प्र., भोपाल का पत्र कमांक / स्था.शा. -1/423/वेतन.भुग./2023/12952 भोपाल दिनांक 02/08/2023 के अनुसार निकाय में कार्यरत समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों को प्रतिमाह दिनांक 01 से 05 के मध्य वेतन भुगतान किया जाना अनिवार्य किया गया है। किंतु निगम के विभिन्न विभागों / शाखाओं/झोनल कार्यालयों के अधिकारियों/कर्मचारियों को उपरोक्त अवधि में वेतन भुगतान नही किया जा रहा है। आयुक्त द्वारा इस संबंध में समस्त नियमित / विनियमित/अस्थाई कर्मचारियों / श्रमिकों का वेतन भुगतान देयक की समस्त प्रकियाऐं पूर्ण की जाकर प्रतिमाह की 01 तारीख तक आवश्यक रूप से लेखा शाखा में प्रस्तुत करते हुए, प्रतिमाह की 01 तारीख को शासन निर्देशासनुसार वेतन भुगतान हेतु निर्देशित किया गया। इस हेतु समस्त अपर आयुक्तगणों को भी निर्देशित किया जाता है कि अधीनस्थ विभागों / शाखाओं में उपरोक्तानुसार समयसीमा में वेतन भुगतान संबंधी कार्यवाही पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित करें ।