लोकसभा चुनाव से पहले पप्पू यादव ने जन अधिकार पार्टी का कांग्रेस में किया विलय, बोले -‘राहुल गांधी ने दिल जीता’

ravigoswami
Published on:

बिहार के नेता पप्पू यादव ने बुधवार को अपनी जन अधिकार पार्टी का कांग्रेस में विलय कर औपचारिक रूप शामिल हो गए। पप्पू यादव की राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद से मुलाकात के बाद विलय की अटकलें तेज हो गईं थी। बता दें जन अधिकार पार्टी का गठन 2015 में बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव के गठबंधन के खिलाफ एक एजेंडे के साथ किया गया था। अपनी पार्टी के कांग्रेस में विलय पर पप्पू यादव ने कहा कि यह राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के आशीर्वाद से हुआ है।

इस अवसर पर राहुल गांधी की जमकर तारीफ करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि अब राहुल गांधी के अलावा कोई विकल्प नहीं है. उन्होनें ने कहा, “लालू जी और कांग्रेस के साथ मिलकर हम 2024 और 2025 जीतेंगे।”अपनी पार्टी शुरू करने से पहले, पप्पू यादव राजद, समाजवादी पार्टी और लोक जनशक्ति पार्टी के साथ थे। पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण पप्पू यादव को राजद से निकाले जाने के बाद जन अधिकार पार्टी की शुरुआत हुई।

उन्होनें कहा कि तेजस्वी यादव ने 17 महीने तक काम किया और विश्वास बनाया, राहुल गांधी ने दिल जीता और लोगों को उम्मीद दी… साथ मिलकर, हम न केवल 2024 (लोकसभा चुनाव) बल्कि 2025 (बिहार विधानसभा चुनाव) भी जीतेंगे। पूर्णिया मायने नहीं रखता, मायने रखता है भाजपा को रोकना और कमजोर वर्गों की पहचान और विचारधारा की रक्षा करना। हम कांग्रेस नेतृत्व के साथ मिलकर लड़ेंगे। जिसने इस देश का दिल जीत लिया, वही इस देश का पीएम बनेगा।