धारा 370 हटने के बाद नए बदलाव आने लगें है। जहां केंद्र सरकार ने जी 20 की समिट का अयोजन कर कश्मीर के टूरिज्म को प्रमोट किया है। वही अब श्रीनगर में पहली बार किसी ने फॉर्मूला-4 को दौड़ते हुए देखा गया. बता दें यह रेसिंग प्रतियोगिता श्रीनगर में बुलवार्ड रोड पर आयोजित हुआ, जिसमें मशहूर फॉर्मूला ड्राइवर्स ने भाग लिया. इस प्रतियोगिता के दौरान चालकों ने स्टंट भी भी दिखाए. बता दें यह रेस कश्मीर के टूरिज्म डिपार्टमेंट के जरिए फॉर्मूला-4 और इंडियन रेसिंग लीग के सहयोग से आयोजित की गई थी.
The first ever Formula-4 car show was held on the banks of the Dal Lake Srinagar today. Here are some visuals from this action packed event! #srinagar #carshow #formula4 #kashmir #dallake @MudgalYasha @diprjk pic.twitter.com/S82FaafQzD
— Jammu & Kashmir Tourism (@JandKTourism) March 17, 2024
डल झील पर रेसिंग
वहीं अब लम्बे संघर्ष और हिंसा से घिरे रहने वाले क्षेत्र में फॉर्मूला 4 रेस आशा की किरण के रूप में कार्य करती है, जो साहसिक पर्यटन के केंद्र के रूप में कश्मीर की क्षमता का प्रतीक है. वहीं इस पर कश्मीर के संभागीय आयुक्त विजय कुमार बिधूड़ी ने श्रीनगर में कार्यक्रम की मेजबानी को महत्वपूर्ण उपलब्धियों में से एक बताते हुए कहा कि इससे कश्मीरी खेल प्रशंसकों के लिए विकल्पों की श्रृंखला का विस्तार होगा.
This is very heartening to see. It will help further showcase the beauty of Jammu and Kashmir. India offers great opportunities for motorsports to thrive and Srinagar is right on top of the places where it can happen! https://t.co/RNSRy4NnZ3
— Narendra Modi (@narendramodi) March 17, 2024
टूरिज्म को मिलेगा बढ़ावा
आयोजको के अनुसार यह प्रोग्राम कश्मीर टूरिज्म को बढ़ावा देने और घाटी के युवाओं में मोटर स्पोर्ट्स के प्रति जुनून पैदा करने के लिए आयोजित किया जा रहा है. पिछले कुछ सालों से कश्मीर मोटर स्पोर्ट्स आयोजनों के क्षेत्र में पॉपुलैरिटी हासिल कर रहा है.