एक्टर सोनू सूद ने सिखाई कोरोना महामारी से सीख, ट्वीट हुआ वायरल

Share on:

देशभर में कोरोना महामारी की इस नई लहर ने ताण्डव मचा रखा है, एक बार फिर साड़ी व्यवस्थाएं अस्त व्यस्त होती नजर आ रही है, अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है, दवाई और इंजेक्शन के साथ ऑक्सीजन की किल्ल्त आ गई है, शिक्षा विभाग फिर से प्रभावित हुआ है, ऐसे में पिछले वर्ष भी लोगों की मदद के लिए आगे आये सुपरस्टार सोनू सूद फिर से लोगो की मदद कर रहे है, और उन्होंने अपने ट्वीट के जरिये इस कोरोना महामारी से बड़ी सीख बताई है।

कोरोना महामारी में एक्टर सोनू सूद ने इससे सीख दी है, उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि- ” महामारी से बड़ी सीख: देश बचाना है तो अस्पताल बचाना है।”

https://twitter.com/SonuSood/status/1382537069805903872?s=20

एक्टर सोनू का यह ट्वीट एक बार फिर सोशल मिडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है, काफी लोग बढ़चढ़कर अपनी प्रतक्रिया दे रहे है।

बता दें कि एक्टर सोनू सूद ने आज मध्यप्रदेश के इंदौर के लिए ऑक्सीजन की किल्ल्त को दूर करने में अपना हाथ बढ़ाया है, उन्होंने आज अपने वीडियो संदेश में अपनी ओर से दस औक्सीजन जनरेटर भेजना की व्यवस्था की है।