Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव की तारीखों को लेकर हर किसी की नजर EC पर लगातार बनी हुई है. ऐसे में एक बड़ी खबर राजधानी दिल्ली से सामने आ रही है, जिसके अंतर्गत बताया जा रहा है कि EC कल दोपहर 3 बजे होगा लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करेगा. सूत्रों के अनुसार 7 चरण में हो सकते है, चुनाव जिसका पहला चरण 10 अप्रैल के बाद शुरू हो कर 20 मई के लगभग खत्म हो सकता है
ECI welcomes newly appointed election commissioners
Read @ANI Story | https://t.co/YT5itxOAc9#ECI #India pic.twitter.com/6Yls7MEPvL
— ANI Digital (@ani_digital) March 15, 2024
गौरलब है कि EC ने कल दो नए चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति की है, जिसमें ज्ञानेश कुमार और सुखवीर सिंह संधू का नाम शामिल है. सूत्रों से मिली जानी के मुताबिक चुनाव आयोग की बैठक दिल्ली में तक़रीबन 45 मिनट तक चली है, जिसमें दोनों नव नियुक्त आयुक्तों को चुनाव की तारीखों के बारें में जानकारी दी गई है. यानी लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान अब किसी भी वक्त किया जा सकता है.
CEC Rajiv Kumar welcomed the two newly-appointed Election Commissioners, Gyanesh Kumar and Dr Sukhbir Singh Sandhu who joined the Commission today: Election Commission of India (ECI) pic.twitter.com/leZL5WmEkS
— ANI (@ANI) March 15, 2024