Breaking News : कल दोपहर 3 बजे होगा लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: March 15, 2024

Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव की तारीखों को लेकर हर किसी की नजर EC पर लगातार बनी हुई है. ऐसे में एक बड़ी खबर राजधानी दिल्ली से सामने आ रही है, जिसके अंतर्गत बताया जा रहा है कि EC कल दोपहर 3 बजे होगा लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करेगा. सूत्रों के अनुसार 7 चरण में हो सकते है, चुनाव जिसका पहला चरण 10 अप्रैल के बाद शुरू हो कर 20 मई के लगभग खत्म हो सकता है


गौरलब है कि EC ने कल दो नए चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति की है, जिसमें ज्ञानेश कुमार और सुखवीर सिंह संधू का नाम शामिल है. सूत्रों से मिली जानी के मुताबिक चुनाव आयोग की बैठक दिल्ली में तक़रीबन 45 मिनट तक चली है, जिसमें दोनों नव नियुक्त आयुक्तों को चुनाव की तारीखों के बारें में जानकारी दी गई है. यानी लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान अब किसी भी वक्त किया जा सकता है.