Lok Sabha Elections 2024 : लोकसभा चुनाव से पहले मध्यप्रदेश में कांग्रेस पार्टी की हालत बिन मौसम बारिश की तरह हो गई है. क्योंकि अब तक गई नेता अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ पार्टी को छोड़ चुके हैं और भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम चुके हैं.
मध्यप्रदेश कांग्रेस को आए दिन कई बड़े झटके लग रहे हैं. बड़े नेता अपने साथ अपने समर्थकों को भी भारतीय जनता पार्टी में शामिल करवा रहे हैं, जो कि कांग्रेस के लिए एक बड़ी चुनौती बन गया है. मंगलवार को भी तकरीबन 500 से ज्यादा लोगों ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा था.
यही स्थिति मंगलवार को भी देखने को मिली जब पूर्व विधायक जितेंद्र डागा समेत 100 से अधिक कांग्रेसियों ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया। बता दें कि, सभी ने भोपाल स्थित कार्यालय में भाजपा की सदस्यता ली. सभी को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भाजपा का गमछा पहनाकर पार्टी की सदस्यता दिलाई.
भाजपा प्रदेश कार्यालय भोपाल में कांग्रेस कमेटी के पूर्व संभागीय प्रवक्ता श्री सुबोध दुबे,पूर्व प्रदेश सचिव श्री देवेंन्द्र मूढोतिया सहित मुरैना व छिंदवाड़ा जिले के कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष,पूर्व महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष सहित अनेक कांग्रेस पदाधिकारी ने भारतीय जनता पार्टी की… pic.twitter.com/omXzuMQE3R
— Dr Narottam Mishra (Modi Ka Parivar) (@drnarottammisra) March 13, 2024
पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट करते हुए बताया कि भाजपा प्रदेश कार्यालय भोपाल में कांग्रेस कमेटी के पूर्व संभागीय प्रवक्ता सुबोध दुबे, पूर्व प्रदेश सचिव देवेंन्द्र मूढोतिया समेत मुरैना और छिंदवाड़ा जिले के कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष, पूर्व महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष समेत अनेक कांग्रेस पदाधिकारियों ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकासकार्यों से प्रभावित होकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है. इस मौके पर मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री एदल सिंह कंसाना, प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल और भोपाल जिला प्रभारी महेंद्र सिंह यादव उपस्थित रहे.