Breaking News : उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले से एक ब्रेकिंग न्यूज़ सामने आ रही है. जिसके अनुसार मरदह थाना क्षेत्र में महाहर धाम के पास यात्रियों से भरी एक बस में आग लगने की जानकारी सामने आ रही है, जिसमें 5 लोगों की मौत हो चुकी है. बताया जा रहा है कि ये दर्दनाक हादसा 11 हजार वोल्ट के हाईटेंशन तार बस पर गिरने से हुआ है.
पांच यात्रियों की हुई मौत
घटना की जानकारी मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू हुआ. हालांकि तब तक 5 लोग इस आग के काल में समां चुके थे. आग इतनी भयावह थी कि बस के ऊपर तार गिरते ही पूरी बस धू-धू कर जल गई, जिसमें कई यात्रियों के झुलसने की सूचना है, जिसमें बच्चे भी शामिल है.
बस में 35 यात्री थे सवार
बताया जा रहा है कि इस प्राइवेट बस में कुल 35 यात्री सवार थे. सभी यात्री बस में सवार होकर एक शादी समारोह में जा रहे थे, तभी अचानक रास्ते में बिजली के हाईटेंशन तार गिरने बस पर गिरने से ये बड़ा हादसा हो गया. फ़िलहाल मामले की जांच की जा रही है. पुलिस की टीम समेत आला अधिकारी जांच में जुट चुके है.