वैक्सीन लगवाने के बाद एक्टर आशुतोष राणा हुए कोरोना पॉजिटिव, कही ये बात

Author Picture
By Rishabh JogiPublished On: April 14, 2021

मुंबई: देशभर में कोरोना की इस नई लहर ने हाहाकार मचा रखा है ऐसे में सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है जहा संक्रमितों की संख्या थमने का नाम नहीं ले रही है, ऐसे में राज्य मुंबई में कोरोना संक्रमण अपने पैर तेज़ी से पसारता जा रहा है, यहां तक कि इस महामारी ने बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के कई सितारों को अपनी चपेट में ले लिया है, और आज एक और दिग्गज अभिनेता आशुतोष राणा भी कोरोना पॉजिटिव हो गए है। लेकिन इसमें एक बात और चौका देने वाली है कि उन्होंने हालही में वैक्सीन का पहला डोज़ लिया था।

बता दें कि एक्टर आशुतोष राणा ने अपने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकरी सोशल मिडिया के जरिये दी है, साथ ही उन्होंने बताया है कि 6 अप्रैल को उन्होंने कोविड की वैक्सीन लगवाई थी लेकिन फिर भी वो आज कोरोना पॉजिटिव हो गए।

साथ ही अभी हालही में आशुतोष राणा और उनकी पत्नी ने वैक्सीन की पहली डोज़ लगवाई थी और इस बात की जानकारी उनकी पत्नी ने कुछ फोटो शेयर कर दी थी, उन्होंने लिखा था कि- “दोनों ने कोरोना वैक्सीन लगवा ली है।” लेकिन आज वैक्सीन लगवाने के बावजूद वो कोरोना की चपेट में आ गए है।

एक्टर आशुतोष राणा ने सोशल मिडिया पर अपने संक्रमित होने की जानकारी के साथ लिखा है कि – “आज भारतीय नव वर्ष आरंभ हो रहा है, इसे चैत्र नवरात्र भी कहा जाता है, आज से 9 दिनों तक भारतवर्ष में जगतजननी मां दुर्गा का पूजन, हवन, स्मरण किया जाने वाला है। इस अत्यंत शुभ दिवस पर यदि आपको आपकी देह में पनप रहे विकार की सूचना मिल जाए तो इससे शुभ कुछ हो ही नहीं सकता। और आगे उन्होंने बताया है कि यह जगतजननी की विशेष अनुकम्पा है कि मुझे आज बैठकी के दिन पता चला की मैं कोविड ग्रस्त हो चुका हूं।”

लोगों से की ये अपील-
एक्टर ने आगे लिखा है कि- ‘मैं तत्काल ही इस विकार से ठीक होने कीदिशा में बढ़ गया हूं, मुझे परमपूज्य गुरुदेव दद्दाजी की कृपा पर अखंड भरोसा है की मैं शीघ्र ही स्वस्थ हो जाऊंगा। मैंने अपने सम्पूर्ण परिवार का टेस्ट भी करवाया है जिसकी रिपोर्ट कल आने वाली है। लेकिन 7 अप्रैल के उपरांत अपने संपर्क में आए हुए सभी मित्रों, शुभचिंतकों, प्रशंसकों से निवेदन है की वे भी निर्भय होकर अपनी जांच करवाएं।’