चुनाव आयोग जल्द करेगा लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, गुरुवार या शुक्रवार को होने की संभावना

Meghraj
Published on:

देश में कुछ महीनों के अंदर लोकसभा चुनाव होने है। मगर, इसकी तारीख अभी सामने नहीं आई है। सूत्रों के मुताबिक, अगले गुरुवार या शुक्रवार को लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने की संभावना है। सभी को देश में लोकसभा चुनाव की तारीखों का बेसब्री से इंतज़ार है। इस दौरान देश की सभी बड़ी पार्टियों ने अपनी चुनावी तैयारियां शुरू कर दी है।

‘गुरुवार या शुक्रवार को होने की संभावना’

आपको बता दें कि सोमवार से बुधवार तक चुनाव आयोग जम्मू-कश्मीर का दौरा करेगा। चुनाव आयोग राज्यों में चुनाव को लेकर बेफिक्र है। मगर, देश के केंद्र शासित प्रदेशों को लेकर अभी भी सोच-विचार जारी है। जिस वजह से चुनाव आयोग तीन दिन के जम्मू-कश्मीर दौरे पर है। इस दौरे से यह साफ़ हो जाएगा कि केंद्र शासित प्रदेश में चुनाव कब हो सकते हैं?

सूत्रों के मुताबिक, एक बार चुनाव आयोग का आकलन पूरा हो जाए और बुधवार को दौरा समाप्त हो जाने के बाद आयोग गुरुवार या शुक्रवार को लोकसभा चुनाव की तारीखें घोषित कर सकता है। जिसके बाद आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी। सभी चुनावी रैली और जनसभा बंद हो जाएगी।