लेखिका सुधा मूर्ति राज्यसभा के लिए मनोनीत, PM मोदी ने कहा- उनके सफल संसदीय कार्यकाल की कामना करता हूं

Share on:

रष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के द्वारा मशहूर लेखिका सुधा मूर्ति को राज्यसभा सदस्य के तौर पर नॉमिनेट किया गया। बता दें कि लेखिका सुधा मूर्ति मशहूर बिजनेसमैन और इंफोसिस के को-फाउंडर नारायण मूर्ति की पत्नी है। इस खबर की जानकारी आज यानी 8 मार्च को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने एक्स हैंडल पर ट्वीट कर दी है।

‘सुधा जी का योगदान अतुलनीय और प्रेरणादायक’

पीएम मोदी ने ट्वीट पर लिखा कि मुझे खुशी है कि भारत के राष्ट्रपति ने लेखिका सुधा मूर्ति को राज्यसभा सदस्य के तौर पर नामांकन किया है। सामाजिक कार्य, परोपकार और शिक्षा सहित विविध क्षेत्रों में सुधा जी का योगदान अतुलनीय और प्रेरणादायक रहा है।

पीएम ने आगे कहा कि राज्यसभा में उनकी उपस्थिति हमारी ‘नारी शक्ति’ का एक शक्तिशाली प्रमाण है, जो हमारे देश की नियति को आकार देने में महिलाओं की ताकत और क्षमता का उदाहरण है। उनके सफल संसदीय कार्यकाल की कामना करता हूं।