उज्जैन : सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक खुली रहेंगी दुकानें

Shivani Rathore
Published:
उज्जैन : सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक खुली रहेंगी दुकानें

 उज्जैन : जिला क्राइसिस मैनेजमेंट समिति की बैठक बृहस्पति भवन में आयोजित की गई। प्रशासनिक सूत्रों ने बताया कि बैठक में सभी विधायक, जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों ने यह निर्णय लिया है कि उज्जैन शहरी क्षेत्र की किराना एवं अन्य आवश्यक वस्तुओं की दुकानें गुरुवार से प्रातः 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक खुली रहेंगी।

यह समय केवल उज्जैन शहरी क्षेत्र के लिए निर्धारित किया गया है। उज्जैन जिले की तहसीलों में आवश्यक वस्तुओं की दुकानें कब खोली जाना है इसका समय स्थानीय विधायक एसडीएम और अन्य जनप्रतिनिधि स्थानीय बैठक में तय करेंगे। अधिकृत घोषणा शाम तक कर दी जाएगी।