International Woman’s Day 2024: देशभर में आज जहां एक ओर महा शिवरात्रि का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है वहीं दूसरी ओऱ देश में आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस भी मनाया जा रहा है. इस खास मौके पर इंदौर में महिलाओं के लिए सिटी बसों का सफर मुफ्त कर दिया गया है. आज के दिन किसी भी महिला से सिटी बसों में पैसे नहीं लिए जाएंगे. हालाँकि यह कोई पहला मौका नहीं है जब महिलाओं के लिए इस तरह का फैसला किया गया हो बल्कि इंदौर समेत कई प्रदेशों में हर साल महिला दिवस पर सिटी बसों का किराया फ्री कर दिया जाता है.
पिंक बस में कमिश्नर ने किया सफर
महिला दिवस के मौके पर इंदौर कमिश्नर हर्षिका सिंह ने भी महिलाओं के लिए तैयार की गई पिंक बस में सफाई कर्मियों के साथ बैठकर आज सफर किया. इस दौरान उनके चेहरे पर ख़ुशी की झलक दिखाई दी.
महिला दिवस पर खिले निगम कर्मियों के चेहरे
इंदौर कमिश्नर हर्षिका सिंह के साथ आज नगर निगम की सफाई कर्मचारी महिलाओं ने भी पिंक बस में मुफ्त सफर किया. बता दे कि आज इंदौर की सभी सिटी बसों में महिलाओं के लिए सफर मुफ्त किया गया है. इस दौरान सफर पर निकली महिलाओं ले चेहरे पर एक अलग ही ख़ुशी की झलक देखने को मिली.
ये है पिंक बस की खासियत
इंदौर में चलने वाली पिंक बस की यह खासियत है कि इस बस में सिर्फ महिलाएं ही सफर कर सकती है, इसमें किसी भी पुरुष को एंट्री नहीं दी जाती है. यहां तक कि इस बस का ड्राइवर भी महिलाओं को ही बनाया गया है, जिसमें पुरुष का प्रवेश निषेध है. पिंक बस को चलाने से लेकर सफर करने तक सिर्फ महिलाओं को ही अनुमति दी गई है.