MP News : केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की माताजी और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता स्व. माधवराव सिंधिया की धर्मपत्नी माधवी राजे सिंधिया से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि सिंधिया की मां माधवी राजे की हालात बिगड़ गई है, उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां वेंटिलेटर पर उनका इलाज किया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक उनकी हालत अस्पताल में काफी नाजुक बनी हुई है, जिसके चलते उन्हें लाइफ़ सपोर्टिंग सिस्टम पर रखा गया है. इस बात की जानकारी सिंधिया परिवार से जुड़े सूत्रों द्वारा मिल रही है. वहीं सूत्रों के अनुसार 70 वर्षीय माधवी राजे सिंधिया की हालत काफी क्रिटिकल बताई जा रही है.
यानी डॉक्टरों का कहना है कि फिलहाल उनका इलाज जारी है आगे कुछ भी हो सकता है परन्तु इसके स्थिति अभी हम साफ़ नहीं कर पाएंगे. वेंटिलेटर पर इलाज करते हुए उनकी स्थिति ठीक करने का प्रयास लगातार किया जा रहा है.
2001 में हुआ था माधवराव सिंधिया का निधन
गौरतलब है कि मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के पिताजी और माधवी राजे के पति एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री माधवराव सिंधिया का निधन 30 सितंबर 2001 को हुआ था. उनके निधन की खबर से देश में ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में शोक की लहर दौड़ गई थी. बता दे कि माधवराज सिंधिया का निधन किसी बिमारी से नहीं बल्कि उत्तरप्रदेश के मैनपुरी के समीप हुए एक विमान हादसे में हुआ था, जब उनकी उम्र महज 56 साल थी, जब उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया था.