Lok Sabha elections 2024: मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव की तैयारियां जोरो पर है. सभी दलों की पार्टियों ने चुनाव के लिए अपनी कमर कस ली है. वहीं कई पार्टियां एक-दूसरे पर हमला करते हुए भी नजर आ रही है. तो वहीं भाजपा इस बार 400 पार के नारे के साथ मिशन लोकसभा 2024 के लिए मैदान में उतरने को तैयार होते हुए दिखाई दे रही है, जिसमें पार्टी के तमाम छोटे-बड़े नेता भी मौजूद है.
अबकी बार 400 पार… pic.twitter.com/otr1JJ6cop
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) March 6, 2024
ऐसे में मिशन लोकसभा चुनाव 2024 के बीच एक पोस्ट काफी तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मैदान पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे है. यह तस्वीर शिवराज सिंह चौहान ने सोशल मीडिया हैंडल X पर शेयर की है, जिसमें वह हाथ में बल्ला लिए शॉट लगाते हुए दिख रहे है.
जीत का सिक्सर pic.twitter.com/RlWHWeK02p
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) March 6, 2024
वहीं इस तस्वीर को पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ‘अबकी बार 400 पार…’ कैप्शन के साथ साझा दिया है, जो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है. साथ ही इस फोटो और कैप्शन को शिवराज मामा के कई प्रशंसकों द्वारा पसंद भी किया जा रहा है.
विदिशा से चुनाव लड़ेंगे शिवराज सिंह
जानकारी के मुताबिक पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान एमपी के विदिशा से लोक चुनाव लड़ेंगे. वहीं इस पर भावुक होते हुए उन्होंने कहा कि ये सीट उन्हें पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई ने दी थी. उसके बाद सुषमा जी ने जिम्मेदारी ली और अब 20 साल के बाद एक बार फिर से मुझे मौका मिला है.