कुंभ राशि में प्रवेश करने जा रहे शनिदेव, इन राशि के जातकों को होगा जबरदस्त लाभ, अपार धन के साथ पूरे होंगे सभी कार्य

Share on:

हिन्दू धर्म में पृथ्वी के पुत्र कहलाने वाले ग्रह मंगल का राशि परिवर्तन मार्चके महीने में होने जा रहा है। जानकारी के अनुसार आपको बता दें मंगल ग्रह 15 मार्च के दिन शाम 6 बजकर 22 मिनट पर शनि देव की मूल त्रिकोण राशि कुंभ में संचरण करने जा रहा है। ऐसे में मंगल कुंभ राशि में 15 मार्च से लेकर 23 अप्रैल को सुबह 8 बजकर 52 मिनट तक विराजमान रहने वाले है। मंगल के इस संचरण से 3 राशि के लोगों को बल, पद और धन में वृद्धि के संकेत मिलने वाले है। ज्योतिष विभाग के डॉ. मृत्युञ्जय तिवारी ने बताया है ​कि मंगल ग्रह के कुंभ राशि में प्रवेश करने से राशि चक्र की इन 12 राशियों में से मेष, वृषभ, सिंह राशि के जातकों को खूब सारा लाभ मिलेगा।

मेष राशि

कुंभ में मंगल के संचरण से नौकरीपेशे वाले लोगों को नए प्रस्ताव मिल सकते है। इसके साथ ही करियर में भी सफलता मिलेगी। इसके अलावा व्यापार में भी जबरदस्त उन्नति होगी। आमदनी के नए स्रोत बनने के आसार बन रहे है। साथ ही परीक्षा में सफलता के लिए ये समय अनुकूल है।

वृषभ राशि

इन राशि वाले जातकों के लिए मंगल का गोचर बड़ी खुशखबरी लेकर आ रहा है। अगर आप किसी प्रशासनिक सेवा में जाना चाहते हैं, ये समय काफी अनुकूल है,इस मौके को हाथ से जाने नहीं देना। इसके साथ ही जॉब करने वालों के पद और पैसे में बढ़ोतरी होगी। जो लोग विदेश में बसना चाहते हैं और नागरिकता पाने चाहते हैं, उनको खुशखबरी मिल सकती है.

सिंह राशि

कुंभ में मंगल के आने से इस राशि के लोगों का पराक्रम बढ़ जाएगा। इसके साथ ही सरकारी अधिकारियों से अच्छा सहयोग मिलेगा। इसके अलावा बरसो से अटका हुआ कार्य पूरे हो जाएंगे। बिजनेस करने वाले लोग कोई नया काम शुरु कर सकते हैं, जिससे बड़े लाभ के अवसर मिलेंगे।