इंदौर : प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री मान. डॉ. मोहन यादव एवं नगरीय आवास एवं विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय द्वारा लाल परेड ग्राउण्ड भोपाल में आयोजित स्वच्छता प्रेरणा समारोह में स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में स्वच्छता मे श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली प्रदेश की नगरीय निकायो के साथ ही देश में लगातार सातवी बार स्वच्छता में नंबर वन इंदौर शहर बनने पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव, आयुक्त हर्षिका सिंह को स्वच्छता अवॉर्ड एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर महापौर परिषद सदस्य राजेन्द्र राठौर, अश्विनी शुक्ल, नंदकिशोर पहाडिया, सचेतक कमल वाघेला, पार्षद पुजा पाटीदार, अपर आयुक्त सिद्धार्थ जैन, अधीक्षण यंत्री महेश शर्मा व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
इस अवसर पर महापौर पुष्पमित्र भार्गव द्वारा स्वच्छता में सिरमौर इंदौर के शहर के जागरूक नागरिको, नगर निगम के अधिकारियो-कर्मचारियो, सफाई मित्रो तथा जनप्रतिनिधियेां को स्वच्छता मे सहयोग के लिये बधाई दी गई। मान. मुख्यमंत्री जी व मान. मंत्री जी की गरिमामय उपस्थिति में भोपाल में आयोजित स्वच्छता प्रेरणा समारोह का निगम मुख्यालय प्रांगण में जनप्रतिनिधियों, निगम अधिकारियो, सफाई मित्रो सहित निगम कर्मचारियों की उपस्थिति में लाईव प्रसारण किया गया।