राजस्थान दरोगा भर्ती फर्जीवाड़ा : टॉपर सहित 15 ट्रेनी SI गिरफ्तार, डमी कैंडिडेट बैठाकर हुए थे पास

ravigoswami
Published on:

वर्ष 2021 में हुई राजस्थान एसआई भर्ती का मामला अब संदेह के घेरे में है। इसी मामले में राज्य की स्पेशल गु्रप की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। एसओजी की टीम ने पुलिस ट्रेनिंग अकादमी से 12 सब-इंस्पेक्टर (एसआई) को पकड़ा है। जानकारी मिली है कि इनमें इस बैच का टॉपर भी शामिल हैं।

बता दें यह कार्रवाई मास्टरमाइंड जगदीश विश्नोई के बयान के आधार पर की की गई है। मास्टरमाइंड ने पूछताछ के बाद कई चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। जगदीश ने एसआई भर्ती 2021 में भी तमाम कैंडिडेट्स को पेपर उपलब्ध कराए थे। आरपीए में ट्रेनिंग कर रहे 25 सब-इंस्पेक्टर (एसआई) संदिग्ध पाए गए। उनके दस्तावेजों की जांच शुरू की गई। जांच एजेंसी का मानना है कि पेपर लीक कर या डमी कैंडिडेट बैठाकर ऐसे कैंडिडेट परीक्षा में पास हुए थे।

एटीएस चीफ ने जानकरी देते हुए बताया कि 2 फरवरी को डालूराम नाम के आरपीए से गिरफ्तार किया गया था। आरोपी ने एसआई भर्ती-2021 परीक्षा में अपनी जगह हरचंद उर्फ हरीश को बैठाया था। पुलिस ने हरचंद को सांचौर से गिरफ्तार किया था। वहीं जब आरोपी से पूछताछ हुई तो कई अहम जानकारी सामने आई है।

इनपुट के आधार पर एसओजी ने एक्शन शुरू कर दिया है। इससे ट्रेनिंग कर रहे तमाम कैंडिडेट परेशानी में आएंगे। एसओजी की टीम संदिग्धों से पूछताछ करने आरपीए पहुंच गई। कुल 13 लोगों को पकड़ा गया। पुलिस मुख्यालय को भी इस विषय को लेकर अवगत कराया गया है। साथ ही जांच ऐजेंसी ने आने वाले दो दिन में बड़ा खुलासा करने की जानकारी दी है।