‘मोदी का परिवार’ बना ट्रेंड, अमित शाह, जेपी नड्डा सहित कई BJP के नेताओं ने अपने X हैंडल पर बदला बायो

ravigoswami
Published on:

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सोमवार को तेलंगाना के दौरे पर है। पीएम मोदी ने लंगाना के आदिलाबाद में 56 हजार करोड़ रुपए के कई प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस दौरान पीएम मोदी ने  लालू प्रसाद यादव के बात का जवाब देते हुए कहा कि ‘मेरा कोई परिवार नही’, आप मेरे परिवार हो। उन्होनें  अपील की मैं भी मोदी का परिवार ।

वही इसके बाद से यह मुहिम बन गई । पीएम की अपील के बाद देश के तामाम बीजेपी के नेता,मंत्रीयों ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर जोड़ने लगें। सबसे पहले गृहमंत्री अमित शाह ने जोड़ा । उसके बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित तमाम नेताओं ने जोड़ना शूरू कर दिया है।

आपको  बता दें आज प्रधानमंत्री मोदी तेलंगाना के वासियों को कई सौगात देंगे। केंद्रीय मंत्री किशन रेड्डी ने बीतें कल कहा था कि प्रधानमंत्री आदिलाबाद दौरे के दौरान 6,000 करोड़ रुपए से बने 800 मेगावाट के थर्मल पावर प्लांट का इनॉगरेशन करेंगे। नए थर्मल पावर प्लांट के उद्घाटन के साथ थर्मल पावर प्लांट की कुल क्षमता 1,6000 मेगावाट हो जाएगी।