मुंबई : शार्दुल ठाकुर ने रणजी ट्रॉफी 2023-24 के दूसरे सेमीफाइनल में शानदार शतक जड़कर क्रिकेट जगत में तहलका मचा दिया। तमिलनाडु के खिलाफ मुंबई के लिए खेलते हुए ठाकुर ने 9वें नंबर पर उतरकर 105 गेंदों में 109 रनों की विस्फोटक पारी खेली।
ठाकुर की इस पारी में 13 चौके और 4 छक्के शामिल थे। उनकी इस शानदार पारी के दम पर मुंबई पहली पारी में 300 रनों का आंकड़ा पार कर सका। यह ठाकुर का पहला फर्स्ट क्लास शतक है। इससे पहले वह रणजी ट्रॉफी में 7 अर्धशतक लगा चुके थे। ठाकुर ने अपनी पारी के बारे में कहा, “मैं बस अपनी टीम के लिए योगदान देना चाहता था। मैं जानता था कि अगर मैं विकेट पर टिक गया तो मैं रन बना सकता हूं।”
ठाकुर की इस पारी ने उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग टॉपिक बना दिया। क्रिकेट फैंस ने उनकी जमकर तारीफ की।
यहां कुछ प्रमुख ट्वीट्स दिए गए हैं:
- @virendersehwag: “वाह शार्दुल! क्या शानदार पारी! तुमने मुंबई को मुश्किल से निकाला।”
- @sachin_tendulkar: “बहुत अच्छी बल्लेबाजी, शार्दुल! तुमने दिखा दिया कि तुम एक मैच विजेता खिलाड़ी हो।”
- @hardikpandya: “तुम्हारी पारी देखकर बहुत अच्छा लगा, भाई! तुमने साबित कर दिया कि तुम किसी भी परिस्थिति में रन बना सकते हो।”