दमोह : मध्यप्रदेश के दमोह में रविवार सुबह गुबरा गांव के पास लोक सेवा ट्रेवल्स कंपनी की एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में चार यात्रियों की हालत गंभीर है, जबकि बाकी अन्य को मामूली चोटें आई हैं। घायलों का इलाज कटंगी स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।
बता दें कि, जबलपुर से दमोह जा रही लोक सेवा ट्रेवल्स की मिनी बस अचानक से बेकाबू होकर गुबरा सीमा पर पलट गई। बस में करीब 30-35 यात्री सवार थे। हादसे में चार यात्रियों को गंभीर चोटें आईं, जबकि बाकी अन्य को मामूली चोटें आईं।
हादसे की सूचना मिलते ही सिंग्रामपुर चौकी प्रभारी आलोक तिरपुढ़े, जबेरा तहसीलदार विवेक व्यास, और जबेरा थाना प्रभारी विजय अहिरवार घटनास्थल पर पहुंचे। घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से कटंगी स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया।
सिंग्रामपुर चौकी प्रभारी आलोक तिरपुढ़े ने बताया कि सुबह 9:00 बजे के करीब जबलपुर से लोक सेवा कंपनी की मिनी बस जबलपुर से दमोह की ओर जा रही थी। गुब्बरा सीमा के पास बस बेकाबू होकर पलट गई। चार घायलों को 108 की मदद से कटंगी स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है।
बताया जा रहा है कि, बाकी यात्री सुरक्षित हैं और अपने निजी वाहन से अपने-अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है और हादसे के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।