Bjp First List: बीजेपी की ‘स्पेशल 195’ में इन दिग्गजों के नाम कटे, विवादित बयान, क्षेत्र में कम सक्रिय होना रही मुख्य वजह

ravigoswami
Published on:

लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। इस लिस्ट में 16 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 195 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा किया गया है। चौंकाने वाली बात यह रही की कई दिग्गजों के नाम काट दिया गया है। जहां लिस्ट में पीएम मोदी एक बार फिर वाराणसी से मैदान में हैं। वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गांधीनगर और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ से चुनाव लड़ेंगे।

दिल्ली से सिर्फ 1 प्रत्याशी ही कर पाये रिटेन
दरअसल इस लिस्ट से कई दिग्गजों के नाम गायब हैं। दिल्ली से परवेश वर्मा का टिकट कटा है, उनकी जगह पश्चिमी दिल्ली से कमलजीत सहरावत को टिकट दिया गया है दिल्ली सीट से मीनाक्षी लेखी का टिकट काटा गया है और उनकी जगह बांसुरी स्वराज को टिकट दिया गया है, सीट से पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्ष वर्धन का भी ट‍िकट काट द‍िया है। सांसद रमेश बिधूड़ी का टिकट भी काट दिया गया है।

फायरब्रांड नेता साध्वी प्रज्ञा ठाकुर का टिकट कटा
मध्य प्रदेश की बात करें तो गुना से ज्योतिरादित्य सिंधिया को हराने वाले केपी यादव को टिकट कट गया है। वही फिर से सिंधिया पर भाजपा ने भरोसा जताया है। वहीं भोपाल से साध्वी प्रज्ञा ठाकुर की जगह पूर्व महापौर आलोक शर्मा, सागर से सांसद राजबहादुर सिंह की बजाय लता वानखेड़े, रतलाम से जीएस डामोर की जगह अनीता नागर सिंह चौहान को टिकट मिला है। मुरैना से नरेंद्र सिंह तोमर की जगह शिवमंगल सिंह चौहान को टिकट दिया गया है।

पूर्व सीएम वसुंधरा राजे को नही मिला टिकट
राजस्थान की बता करे तो पूर्व सीएम वसुंधरा राजे को टिकट ना देकर सभी को चौंका दी है। यहां से भाजपा ने 25 में से 15 लोकसभा सीटों पर नामों का की घोषण की है । राज्य में 5 मौजूदा सांसदों रंजीता कोली, राहुल कस्वां, देवजी पटेल, अर्जुन लाल मीणा और कनकमल कटारा के टिकट काट दिए गए हैं।

पहली लिस्ट में महिला उम्मीदवारों की बढ़ी संख्या
भाजपा ने पहली ल‍िस्‍ट में 28 महिला कैंड‍िडेंट्स को भी ट‍िकट दिया है। कुल 195 सीटों में से 27 एससी, 18 एसटी, 57 ओबीसी कैंड‍िडेट हैं। सुसमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्‍वराज को जगह मिला है। अपने नाम की घोषणा के तुरंत बाद कहा कि वह अपनी मां की ओर से स्थापित विरासत को कायम रखने का प्रयास करूंगी।