Breaking News : BJP ने लोकसभा चुनाव के लिए MP के 24 प्रत्याशियों की पहली सूची की जारी, देखें कहा से किसे मिला मौका

Deepak Meena
Published on:

BJP ने लोकसभा चुनाव के लिए 195 प्रत्याशियों पहली सूची जारी कर दी है। जिसमें मध्य प्रदेश में 24 प्रत्याशियों को मैदान में उतारा गया है। प्रदेश की 29 सीटों में से 28 पर भाजपा काबिज है। 29 में से 24 सीटों पर उम्मीदवारों का नाम फाइनल हो गया है।

मप्र की 29 में से 24 सीटों पर बीजेपी के उम्मीदवार घोषित-
मुरैना- शिवमंगल सिंह तोमर
भिंड एससी- संध्या राय
ग्वालियर- भारत सिंह कुशवाहा
गुना- ज्योतिरादित्य सिंधिया
सागर- श्रीमता लता वानखेड़े
टीकमगढ़ एससी- वीरेंद्र खटीक
दमोह- राहुल लोधी
खजुराहो- वीडी शर्मा
सतना- गणेश सिंह
रीवा- जनार्दन मिश्र
सीधी- डॉ. राजेश मिश्रा
शहड़ोल- हिमाद्री सिंह
जबलपुर- आशीष दुबे
मंडला एसटी- फग्गन सिंह कुलस्ते
होशंगबादा- दर्शन सिंह चौधरी
विदिशा- शिवराज सिंह चौहान
भोपाल- आलोक शर्मा
राजगढ़- रोडमल नागर
देवास एससी- महेंद्र सिंह सोलंकी
मंदसौर- सुधीर गुप्ता
रतलाम-झाबुआ- अनिता नागर सिंह चौहान
खरगोन- गजेंद्र पटेल
खंडवा- ज्ञानेशवर पाटिल
बैतूल- दुर्गादास उइके
( धार, इंदौर, उज्जैन, बालाघाट और छिंदवाड़ा होल्ड)