MP Weather: प्रदेश में बीते दिन शुक्रवार की रात अचानक बारिश हो गई, जिससे मौसम में बदलाव हुआ है। जानकारी के अनुसार आपको बता दें आज शनिवार कके दिन प्रदेश के 40 जिलों में मौसम विभाग ने तेज आंधी के साथ बारिश और ओले गिरने की आशंका जताई गई है। इसके अलावा एमपी के कई जिलों में यलो और ऑरेंज की चेतावनी भी जारी कर दी है। कल रात हुई बारिश ने किसानों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक ईरान के आसपास 28 फरवरी को ईरान के आसपास पश्चिमी विक्षोभ की वजह से चक्रवाती तूफान एक्टिव हो गया है। जिसका प्रभाव अब एमपी में भी देखने को मिल रहा है।चक्रवाती तूफान के चलते पूरे प्रदेश में बारिश और ओले गिरने क आसार बन रहे है।
इन जिलों में हुई झमाझम बारिश
प्रदेश में राजधानी भोपाल के साथ-साथ कई जिलों में बारिश हुई है। ऐसे में भोपाल में शुक्रवार-शनिवार को रात 2.30 बजे से आज सुबह 6 बजे तक रूक-रूककर बारिश का दौर चलता रहा। मौसम विभाग ने आने वाले दो दिन प्रदेश में ओला के साथ भारी बारिश की संभावना जताई गई है। जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि एमपी में लगातार अलग-अलग स्थानों में बारिश हो रही है। जिसके चलते शुक्रवार के दिन को भोपाल जिले समेत इंदौर, देवास, बुरहानपुर, मुरैना और शिवपुरी जिले में तेज आंधी के साथ बारिश हुई। ऐसे में प्रदेश में आचानक से मौसम में हुए बदलाव की वजह से किसानों की फसलें खराब हो गई है।
इन जिलों में यलो अलर्ट
आज प्रदेश के इंदौर और भोपाल संभाग के जिलों के साथ नीमच, मंदसौर, आगरमालवा, रतलाम जिलों में मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया गया है। आपको बता दें इन जिलों में करीब 30 से 40 km प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सलती है। इसके साथ ही भारी बारिश की चेतावनी भी जारी कर दी है है।
इन जिलों में आज ऑरेंज अलर्ट
इसके साथ ही एमपी में आज नर्मदापुरम, टीकमगढ़, छतरपुर, सागर, पन्ना समेत निवाड़ी जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट भी जहां करीब 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने के आसार बन रहे हैं। आपको बता दें कि आज एमपी के ग्वालियर-चंबल संभाग के जिलों के साथ सागर, दमोह, पांढुर्ना, छिंदवाड़ा, शाजापुर, बैतूल, दमोह, उज्जैन देवास जिले में ओले गिरने की संभावना जताई गई है।