इन्दौर। वीर चेतन्य हनुमान मंदिर परिवार तंबोली बाखल मेने रोड़ द्वारा राजस्थान के मकराना से लाई गई सात सो किलो वजन की द्वादश महादेव की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा दिनाक 3 मार्च 2024 रविवार को मंदिर प्रांगण में भव्य रूप से की जाएगी। द्वादश महादेव प्राण प्रतिष्ठा के आयोजक बंटी यादव ने बताया कि इन्दौर के पश्चिमी क्षेत्र में यह पहली द्वादश महादेव की मूर्ति होगी जिस की प्राण प्रतिष्ठा की जा रही है।
करीब 3 माह पूर्व राजस्थान के मकराना में बनवाई गई यह मूर्ति का वजन 700 किलो है जिसे क्रेन द्वारा उठाकर मंदिर में रखा जाएगा। बंटी यादव ने बताया की द्वादश महादेव की प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व उन्हे दिनाक 3 मार्च रविवार को प्रातः 11 बजे उन्हे सुसज्जित आकर्षण रथ पर बड़ा गणपति मंदिर से शोभायात्रा के रूप शाही नगर भ्रमण कराया जायेगा। शोभायात्रा में आगे आगे उज्जैन के कड़बीन के धमाके रहवासियों को अपनी आवाज के माध्यम से शोभायात्रा के आगमन की सूचना देते चलेंगे,
उनके पीछे रनगाड़े पर शहनाई वादक,आदिवासियों की टोली भगोरिया नृत्य करते हुए चलेगी साथ ही डांडिया पार्टी,अखाड़े,महिला मल्लखम टीम,बैंड बाजे,उज्जैन महांकाल गर्जना की टॉप,महांकाल महादेव की टोली,नाशिक के 21 ढ़ोल,गरबा मंडली के साथ ही इन्दौर,उज्जैन,ओंकारेश्वर के संत महात्मा गण,इस में शामिल रहेंगे, उक्त जानकारी देवेन्द्र ईनाणी दी।