Regional Industry Conclave: CM डॉ. मोहन यादव ने ‘रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव’ का किया शुभारंभ, बोले- प्रदेश को बनाएंगे नंबर वन राज्य

ravigoswami
Published on:

मंध्यप्रदेश की धार्मिक राजधानी उज्जैन में आज शुक्रवार से दो दिवसीय रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव शुरू हो गया है। प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव ने विक्रमोत्सव, उज्जयिनी विक्रम व्यापार मेला कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलन और कन्या पूजन कर शुभारंभ किया। इस दालाड़ली बहनों को 1576 करोड़ रुपए की राशि भी जारी की।

इस दौरान सीएम मोहन यादव ने कहा किए मध्य प्रदेश को देश का नंबर वन राज्य बनाएंगे। साथ ही सीएम ने उज्जैन के धार्मिक पौराणिक मान्यताओं को बताया । वही इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया वर्चुअली जुड़े। उन्होंने कहा, श्आज गर्व का दिवस है। आने वाले दिनों में उज्जैन मिनी बॉम्बे बनेगा।

बता दें कार्यक्रम में ओडीओपी बिजनेस डायरेक्टरी का विमोचन किया जाएगा। इसके पश्चात मंत्री सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग विभाग मध्यप्रदेश शासन श्री चैतन्य कश्यप द्वारा सम्बोधन दिया जाएगा। इसके पश्चात मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन डॉ. मोहन यादव द्वारा कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।