IMD Alert: एक और नया सिस्टम एक्टिव, अगले कुछ घंटो में इन 10 जिलों में बरसेंगे बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Share on:

IMD Rainfall Alert: पिछले कुछ 2 से 3 दिनों में लगातार मौसम बदलता नजर आ रहा है। ऐसे में उत्तर पश्चिम भारत और पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों से आ रही तूफानी हवाओं ने मौसम का रुख बदल कर रख दिया है। इसी वजह से प्रदेश में लगातार बारिश का दौर चल रहा है। जानकारी के अनुसार आपको बता दें भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने बताया है कि मार्च के शुरुवाती दिनों में भारी बारिश होने के आसार बन रहे है। इसके साथ ही उत्तर पश्चिम क्षेत्रों में आज 29 फरवरी की रात से मौसम बदलने वाला है। IMD के अनुसार बता दें आने वाले 1 मार्च से लेकर 3 मार्च तक एक नया पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को काफी प्रभावित करेगा।

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

हाल ही में मौसम विभाग बताया है कि आज जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के कुछ जगहों पर तेज गरज के साथ हल्की से बारिश हो सकती है। वही दूसरी तरफ 1 और 2 मार्च को अधिकतर जगहों पर बर्फबारी के साथ बारिश का सिलसिला चलेगा। मौसम विभाग ने ऐसे में भारी बारिश की चेतावनी भी जारी कर दी है। इस ऐसे में भारी बारिश के साथ साथ और बर्फबारी भी देखने को मिलेगी। मौसम विभाग के मुताबिक कल से यानि 1 मार्च से लेकर 4 मार्च तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा।

बर्फबारी के साथ होगी बारिश

आपको बता दें कि मौसम विभाग ने आज 29 फरवरी से लेकर 4 मार्च तक भारी बारिश की चेतवानी जारी करते हुए बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में नाव नहीं चलाने की सलाह दी है। इसके अलावा मध्य भारत में उत्तराखंड, दिल्ली, मध्य प्रदेश, झारखंड, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, उत्तर भारत में उत्तर प्रदेश,सिक्किम छत्तीसगढ़, पूर्वोत्तर भारत में बिहार में भारी बारिश और ओलावृष्टि की आशंका जताई गई है।