आयुक्त, सहकारिता, मध्य प्रदेश, आलोक कुमार सिंह ने सामान्य प्रशासन विभाग, भोपाल के निर्देशों का पालन करते हुए 67 वरिष्ठ निरीक्षकों को ऑडिट ऑफिसर, राजपत्रित अधिकारी और 24 सब ऑडिटरों को सहकारिता निरीक्षक के उच्चतर पद का प्रभार दिया है। यह विभागीय पदोन्नति समिति की अनुशंसा पर आधारित है।
प्रमुख बिंदु:
- इंदौर के आर.एस. ठाकुर, सुनील रघुवंशी, आर.एस. गरेठिया और कविता चावला को ऑडिट ऑफिसर के उच्च पद का प्रभार दिया गया है।
- कैलाशचंद दशोरे, रामबिहारी कनकने, समीर हरदास, एन.के. राठौर और संजय चतुर को सहकारिता निरीक्षक के उच्च पद का प्रभार दिया गया है।
- सभी कार्यपालिक अधिकारियों ने अपना प्रभार ग्रहण कर लिया है।
- विभाग में पहले भी ऑडिट ऑफिसर से सहायक आयुक्त, सहायक आयुक्त से उपायुक्त, उपायुक्त से संयुक्त आयुक्त और संयुक्त आयुक्त से अपर आयुक्त सहकारिता के उच्च पद का प्रभार सौंपने के आदेश जारी किए गए थे।
- सभी अधिकारियों ने संबंधित पदस्थापना जिलों में पदभार ग्रहण कर लिया है।
- लिपिक वर्गीय कर्मचारियों के भी समयमान वेतनमान के साथ उच्च पद के प्रभार की कार्यवाही पूर्ण की गई है।
- उच्च पद का प्रभार का लाभ सभी अधिकारियों को अन्यत्र जिले में पदस्थ न करते हुए पदस्थी स्थान वाले जिले में ही प्रभार सौंपा गया है।