हिमाचल में जबरदस्त सियासी हलचल, कांग्रेस सरकार के मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने दिया इस्तीफा, BJP के 14 विधायक सदन से निष्कासित..

Author Picture
By Ravi GoswamiPublished On: February 28, 2024

हिमाचल प्रदेश में हुए राज्यसभा चुनाव के बीच राज्य की कांग्रेस सरकार पर संकट मडराने लगे है. राज्यसभा चुनाव में जहां कांग्रेस के 6 विधायकों ने भाजपा के पाले में वाटिग कर कांग्रेस उम्मीदवार को हार का सामना करना पड़ा था. तो अब कांग्रेस सरकार के मंत्री विक्रमादित्यसिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.

इससे पहले उन्होनें प्रेस कांन्फ्रेस किया और अपनी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होनें अपने पिता वीरभद्र सिंह के अपमान को लेकर टिप्पणी की है. कहा मै इस सरकार से आहत हूं. कांग्रेस की सुक्खू सरकार की कुर्सी ही हिल गई. हिमाचल प्रदेश में राज्यसभा चुनाव के नतीजे आ गए हैं और इसके साथ ही सुक्खू सरकार पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं.

आपको बता दें हिमाचल प्रदेश की 68 सीटों में से 40 कांग्रेस के विधायक हैण् और भाजपा के पास 25 विधायकों की संख्या है. वहीं अब 7 विधायकों का कांग्रेस का साथ छोड़ने पर सरकार पर संकट मडराने लगे है.