दिल्ली: तिहाड़ जेल में कोरोना ब्लास्ट, संक्रमित हुए 52 कैदी और सात अधिकारी!

Mohit
Published on:

नई दिल्ली : दिल्ली के तिहाड़ जेल से एक बड़ी हैरान कर देने वाली खबर आ रही है. दरअसल, तिहाड़ जेल में कोरोना से करीब 52 कैदी संक्रमण हो गए हैं. जबकि कोरोना संक्रमित 35 कैदियों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. इसमें से तीन कैदियों की हालत गंभीर है. इसके साथ ही तिहाड़ जेल प्रशासन ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है.

बता दें कि इससे पहले 6 अप्रैल तक तिहाड़ जेल में 19 कैदी कोरोना की चपेट में आए थे, लेकिन उस वक्त तक कोई स्टाफ संक्रमित नहीं हुआ था. हालांकि इस बार कोरोना ने तिहाड़ जेल पर डबल अटैक किया है.

बहरहाल, तिहाड़ जेल के अधिकारियों ने हिंदुस्‍तान टाइम्‍स से कहा कि “जेल परिसर में वायरस अब तेजी से फैल रहा है और ऐसा इसलिए हो रहा है, क्योंकि देश की सबसे बड़ी जेल में आइसोलेशन सेंटर बनाने की कोशिशें हो रही थीं. इस समय तिहाड़ में 20 हजार कैदी हैं, जबकि इसकी क्षमता 10026 है. ज्‍यादा कैदियों की वजह से कोरोना नियमों को पालन ठीक से नहीं हो पा रहा है.”