खिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया है. कुम्भ मेलाधिकारी स्वास्थ्य अर्जुन सिंह सेंगर ने बताया कि सोमवार को महंत नरेंद्र गिरी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. मंगलवार को उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराया गया है. कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से ही महंत जी अपने आश्रम में आइसोलेट थे. फिलहाल महंत नरेंद्र गिरि की हालत स्थिर है.
यहां एक तरफ देशभर में कोरोना का संक्रमण काफी तेजी से फेल रहा है. वहीं दूसरी ओर हरिद्वार महाकुंभ में बेखौफ लाखों की संख्या में भक्त कुंभ में पहुंच रहे हैं. दरअसल, मास्क, सोशल डिस्टेंस और कोरोना के नियम भूलकर लाखों की संख्या में लोग कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन कर रहे हैं. हालांकि सीएम तीरथ सिंह रावत ने दावा किया है कि शाही स्नान के दौरान राज्य सरकार ने केंद्र की ओर से जारी की गई कोराना गाइडलाइंस का पूरी तरह से पालन किया है.
कुंभ मेला पुलिस नियंत्रण कक्ष के मुताबिक, सोमवार हुए दूसरे शाही स्नान में 31 लाख से ज्यादा भक्तों ने हिस्सा लिया था. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, इस दौरान रविवार रात 11:30 बजे से सोमवार शाम पांच बजे तक 18169 श्रद्धालुओं की कोरोना टेस्ट किया गया, जिसमें से 102 पॉजिटिव पाए गए हैं.