इंदौर, भोपाल, सागर और नर्मदापुरम में 27 फरवरी से शुरू होगा जापानी बुखार का टीकाकरण अभियान

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: February 24, 2024

भोपाल : मध्य प्रदेश के इंदौर, भोपाल, सागर और नर्मदापुरम जिलों में जापानी बुखार (जेई) से बचाव के लिए 27 फरवरी से टीकाकरण अभियान शुरू होगा। इस अभियान के तहत 1 से 15 वर्ष तक के सभी बच्चों को सरकारी और निजी अस्पतालों में निःशुल्क टीका लगाया जाएगा।


जापानी बुखार एक वायरल बीमारी है जो मच्छर के काटने से फैलती है। यह बीमारी मस्तिष्क ज्वर का कारण बन सकती है और समय पर उपचार नहीं मिलने पर जानलेवा भी हो सकती है। स्वास्थ्य विभाग के उप संचालक डॉ. हिमांशु जायसवाल ने बताया कि केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की टीम ने इन चारों जिलों को संवेदनशील घोषित किया था और यहां संक्रमित रोगियों के सैंपल लिए थे। जांच में इन सैंपलों में जापानी बुखार वायरस की पुष्टि हुई थी।

टीकाकरण अभियान के तहत इन जिलों में 10 लाख से अधिक बच्चों को टीका लगाया जाएगा। अभियान के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीमें स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों और ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर बच्चों को टीका लगाएंगी।