मुश्किलों में रतलाम विधायक कमलेश्वर डोडियार, लगा एक करोड़ की रिश्वत मांगने का आरोप, जानें पूरा मामला

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: February 24, 2024

रतलाम : मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के सैलाना विधानसभा क्षेत्र से भारत आदिवासी पार्टी (बाप) के एकमात्र विधायक कमलेश्वर डोडियार चुनाव जीतने के बाद से ही चर्चाओं में बने रहते हैं, लेकिन विधायक सब मुश्किलों में घिरते हुए नजर आ रहे हैं।


बता दें कि, विधायक कमलेश्वर डोडियार एक डॉक्टर ने एक करोड़ की रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है। डॉक्टर का नाम तपन राय है बताया जा रहा है डॉक्टर ने एक वीडियो भी जारी किया है, जिसमें विधायक कथित तौर पर रिश्वत की मांग करते हुए दिख रहे हैं।

डॉक्टर तपन राय ने विधायक कमलेश्वर डोडियार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि विधायक ने उनके मेडिकल स्टोर और इलाज को अवैधानिक बताते हुए रुपयों की मांग की। डॉक्टर ने आगे कहा है कि विधायक ने धमकी दी कि यदि उन्होंने पैसे नहीं दिए तो उन्हें क्षेत्र में रहने नहीं दिया जाएगा।

डॉक्टर तपन राय के द्वारा लगाए गए आरोपों पर विधायक कमलेश्वर डोडियार ने कहा है कि, जब उन्होंने अधिकारियों को डॉक्टर तपन राय द्वारा अवैधानिक रूप से क्लिनिक और मेडिकल स्टोर संचालित करने की जांच के लिए कहा तो डॉक्टर स्वयं उनके पास 20 लाख रुपए लेकर आया था। इतना ही नहीं उन्होंने आगे कहा कि उन्होंने डॉक्टर से कहा था कि 1 लाख करोड़ देगा तो भी नहीं लूंगा।