MP News : अजमेर के पुष्कर में हो रही मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के बेटे वैभव की शादी इन दिनों चर्चाओं का विषय बनी हुई है. इस शादी के चर्चे प्रदेश के साथ-साथ पूरे देशभर में हो रहे है. आपको जानकार हैरानी होगी कि सीएम मोहन यादव अपने बेटे की शादी एक छोटे से गांव की लड़की से करने जा रहे है, जो हरदा के रोलगांव में रहती है. उनके पिता किसान है, जो खेती में कई सारे अवार्ड्स अपने नाम कर चुके है.
अब बात की जाए पुष्कर में होने जा रही इस शाही शादी में आपको बेहद सादगी भरा माहौल नजर आने वाला है. बताया जा रहा है कि सीएम मोहन यादव ने अपने बेटे की शादी में खास मेहमानों को ही शादी में आने का न्यौता दिया है, जिसकी संख्या लगभग 200 बताई जा रही है. सादगीभरी इस शादी समारोह में कल दूल्हा-दुल्हन ने धमेदार एंट्री कर सबको चौंका दिया था, क्योंकि यह एंट्री डेजर्ट बाइक पर की गई थी. मोहन यादव के बेटे वैभव ने दुल्हन को डेजर्ट परबैठाकर धांसू एंट्री कर सबका दिल जीत लिया था.
हरदा के इस छोटे से गांव में रहती है ‘शालिनी’
आपको जानकार बेहद आश्चर्य होगा कि मुख्यमंत्री मोहन यादव की बहू किसी बड़े शहर या देश-विदेश की नहीं बल्कि मध्यप्रदेश के हरदा जिले के छोटे से गांव रोलगांव की रहने वाली है. उन्होंने इंदौर और उज्जैन से अपनी पढ़ाई पूरी की हुई है. उनके पिता सतीश यादव एक किसान है, जो रोलगांव में खेती का कार्य करते है.
जानकारी के लिए आपको बता दे कि पुष्कर में होने वाली यह शादी ‘पुष्करा’ रिसोर्ट में की जा रही है. जहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है. बिना अनुमति के किसी भी व्यक्ति को प्रवेश नहीं दिया जाएगा. आने वाले सभी मेहमानों को अपनी एंट्री गेट पर करवाना अनिवार्य रहेगा.