भोपाल : उच्च शिक्षा मंत्री एवं उज्जैन जिले के कोरोना प्रभारी मंत्री डॉ. मोहन यादव ने उज्जैन में चरक अस्पताल स्थित ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया। उन्होंने पीपीई किट पहनकर चरक भवन के कोविड हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। हॉस्पिटल में भर्ती कोरोना संक्रमित 18 माह के बच्चे का हालचाल जाना और रेपिड रिस्पांस टीम के कार्य की सराहना की।
उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. यादव ने माधव नगर अस्पताल में स्थित कोविड-19 सेंटर में भर्ती मरीजों के भी हालचाल जाने। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा नोडल अधिकारी से हॉस्पिटल में कोविड केयर सेंटर की रूपरेखा, ऑक्सीजन, बेड बढ़ाने, दवा आपूर्ति सहित विभिन्न व्यवस्थाओं के निर्देश दिये।
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि मरीजों के उपचार में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाये एवं सभी व्यवस्थाएँ चाक-चौबंद रखी जायें। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन का सभी लोग पालन करें। लोगों के जीवन को बचाने के लिये राज्य सरकार हर संभव प्रयास कर रही है।