मप्र में बन रहा देश का सबसे बड़ा संत रविदास मंदिर, नागर शैली में हो रहा निर्माण, पिछले साल PM मोदी ने रखी थी आधारशिला

Meghraj
Published on:

आज देश भर में रविदास जयंती मनाई जा रही है। देश के हर हिस्से में आज ख़ुशी का माहौल है। इसी बीच आपको बता दें कि देश का सबसे बड़ा संत रविदास का मंदिर मध्य प्रदेश के सागर में स्तिथ बड़तूमा में बन रहा है। इस मंदिर का लगभग 25 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चूका है। अभी मंदिर के पत्थरों को तराशा जा रहा है। हालाँकि, बेसमेंट का काम पूर्ण हो चूका है।

इसके साथ यहाँ मंदिर के अलावा म्यूजियम और परिसर भी बनाए जा रहे है। इनकी इमारतों का कार्य भी तेजी से चल रहा है। माना जा रहा है कि अगले साल अगस्त महीने में मंदिर बनकर तैयार हो सकता है। बता दें कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल 12 अगस्त कोइस मंदिर की आधार शिला रखी थी। इसके बाद 1 सितंबर से इसका काम शुरू हो गया था।

मंदिर की खासियत:

देश का सबसे बड़ा संत रविदास का मंदिर मध्य प्रदेश के सागर में स्तिथ बड़तूमा में बन रहा है। इस मंदिर का निर्माण बड़तूमा में कुल 11 एकड़ भूमि में चल रहा है। इस मंदिर को नागर शैली में तैयार किया जा रहा है। मंदिर की इमारत में सिर्फ लाल पत्थरों का इस्तेमाल किया जा रहा है।

इस मंदिर की ख़ास बात यह है कि यहाँ कोई भी लोहे का सामन इस्तेमाल नहीं होगा यानी की लोहे की एक कील का भी इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। इसके साथ ही इस मंदिर में कोई भी कोना नहीं बनाया जा रहा है। मंदिर की हर आकृति गोल आकार की होगी। संत रविदास मंदिर को आगरा और राजस्थान के कारीगरों के द्वारा तैयार किया जा रहा है।