MP News: भोपाल नगर निगम की अनूठी पहल, शौचालय का इस्तेमाल करने पर फ्री में मिलेगी चाय

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: February 23, 2024

राजधानी भोपाल में बीते दिन कल गुरुवार को महापौर मालती राय ने नगर निगम मुख्यालय के पास ISBT परिसर में अत्याधुनिक स्मार्ट टॉयलेट का लोकार्पण किया। जानकारी के अनुसार आपको बता दें इस शौचालय की ख़ास बात ये है इस शौचालय का इस्तेमाल करने पर फ्री में चाय या पानी की बोतल मिलेगी। ये पूरी तरह स्वचालित होगा।

शौचालय में ये होगी व्यवस्था

बड़े अधिकारियों ने बताया है कि इस आधुनिक शौचालय में WiFi, AC, गर्म और ठंडे पानी की सुविधा और नहाने के लिए शाॅवर भी लगाए गए हैं। इसके अलावा इस शौचालय में खानपान की व्यवस्थाएं भी शामिल है। हालांकि शौचालय के लिए 10 रुपए और नहाने के लिए 30 रुपए का शुल्क चुकाना होगा। इसके बदले में इस्तेमाल करने वाले लोगों को यहां से एक चाय या 10 रुपए वाली पानी की बोतल मिलेगी। ऐसे में अगर कोई चाय या पानी की बोतल खरीदता है, तो वह शौचालय का फ्री में इस्तेमाल कर सकेगा।

PPD मोड पर होगा संचालन

MP News: भोपाल नगर निगम की अनूठी पहल, शौचालय का इस्तेमाल करने पर फ्री में मिलेगी चाय

बता दें स्माये र्ट टायलेट और खानपान ग्रह का संचालन पीपीपी मोड पर किया गया है। इसके बनाने का खर्च संचालन करने वाली संस्था ने बनाया है। वहीं दूसरी और मेंटेनेंस भी उसी संस्था को देना पड़ेगा। इसके साथ ही नगर निगम को इससे एक निश्चित किराया मिलेगा। ऐसे में अगर कोई शाैचालय के बाद चाय नहीं पीता है, तो उसे पाइंट भी दिए जाएंगे। जिसे मोबाइल में दिखाकर लोग दूसरे आउटलेट में भी चाय पी सकेंगे।