आज दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर रहेंगे PM मोदी, 25 KM का रोड शो, 14 हजार करोड़ की परियोजनाओं की देंगे सौगात

ravigoswami
Published on:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने सांसदीय क्षेत्र वाराणसी दौरे पर है। बता दें आज के दिन बीते माह अयोध्या में प्रभुराम के प्राणप्रतिष्ठा की गई थी। दो दिवसीय दौरे में प्रधानमंत्री करीब 25 किलोमीटर लंबा रोड शो करने के साथ कई कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस दौरान पीएम मोदी वाराणसी को 14 हजार करोड़ रुपये की विकास परियोजनाएं की सौगात देंगे।

इस दौरान पीएम मोदी संत‍ रविदास की 25 फीट ऊंची कांस्‍य प्रतिमा का लोकार्पण करने के बाद पीएम रैदासियों के सत्‍संग को संबोधित कर सामाजिक समरसता का संदेश देंगे। काशी दौरे के अंतिम कार्यक्रम में पीएम 10 जिलों के किसानों-पशुपालकों समेत करीब एक लाख की जनसभा के जरिए चुनाव का शंखनाद करेंगे।बता दें प्रधानमंत्री दस वर्ष के कार्यकाल में 43वीं बार काशी आ रहे हैं। इस बार उनका काशी प्रवास लगभग 19 घंटे का होगा।

वहीं अपने वाराणसी दौरे के दूसरे दिन यानी शुक्रवार को प्रधानमंत्री सुबह 10 बजे बीएचयू के स्‍वतंत्रता भवन में काशी सांसद ज्ञान प्रतियोगिता व फोटोग्राफी प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्‍कृत करेंगे। यहां से सड़क मार्ग से सीर गोवर्धन जाकर संत रविदास मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। इसके बाद दोपहर में करखियांव के लिए रवाना होंगे। यहां परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्‍यास के बाद बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे।