यूपी में कांग्रेस-SP का गठबंधन, अखिलेश यादव बोले- गठबंधन होगा, अंत भला तो सब भला

Shivani Rathore
Published on:

Alliance in UP : यूपी में गठबंधन को लेकर हलचल तेज होती हुई नजर आ यही है. बताया जा रहा है कि, उत्तरप्रदेश में कांग्रेस-SP का गठबंधन होने जा रहा है, जिसको लेकर अखिलेश यादव का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच कोई मतभेद नहीं है। उत्तर प्रदेश में दोनों दलों के बीच गठबंधन होगा। जिनकी सीटों का ऐलान आज शाम तक हो सकता है। वहीं इस बात पर अखिलेश ने यह भी कहा कि, गठबंधन होगा – अंत भला तो सब भला।

गौरतलब है कि सपा ने मंगलवार को यूपी की पांच और लोकसभा सीटों के लिए अपने उम्‍मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी थी। इसके अनुसार यूपी में सपा अब तक 31 सीटों पर अपने प्रत्‍याशी घोषित कर चुकी है। बता दे कि सपा ने इससे पहले 30 जनवरी 2024 को यूपी की 16 लोकसभा सीटों और 19 फरवरी को 11 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित किए थे। ऐसे में कयास लगाए जा रहे है कि कांग्रेस को 16 से 18 सीटें मिल सकती है। बाकी सीटों पर सपा अपने उम्मीदवार उतारेगी।

अखिलेश यादव से प्रियंका गांधी ने की बात

सीट बंटवारे के मुद्दे को लेकर सूत्रों के अनुसार प्रियंका गांधी वाड्रा ने समाजवादी पार्टी के मुखिया व पूर्व सीएम अखिलेश यादव से बात की है, जिसके बाद दोनों दलों के बीच गठबंधन की डील फाइनल हुई है। इस बात का फैसला आज शाम 5 बजे होने के कयास लगाए जा रहे है।