कश्मीर की वादियों में दौड़ी पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन, बर्फबारी के बीच जन्नत जैसे हुआ नजारा, देखें मनमोहक तस्वीरें

ravigoswami
Published on:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को जम्मू कश्मीर के दौरे पर थे। इस दौरान उन्होनें जम्मू में एक आम सभा को संबोधित किया। साथ ही कश्मीर में पहली इलेट्रिक ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। इस दौरान उन्होनें भारत की सबसे लंबी रेलवे सुरंग का उद्घाटन किया। बता दें पीएम मोदी ने श्रीनगर से संगलदान और संगलदान से श्रीनगर तक इलेक्ट्रिक ट्रेन को हरी झंडी दिखाई।

आपको बता दें पीएम मोदी ने संगलदान और बारामुला स्टेशन के बीच डीईएमयू ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाई। यह ट्रेन स्थानीय किसानों, व्यापारियों, कारीगरों और छात्रों के लिए बेहतर परिवहन विकल्प प्रदान करेगी। इसके साथ ही इससे क्षेत्र में पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा, जिससे रोजगार बढ़ेगा। यह कश्मीर की पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन है।

इस दौरान पीएम मोदी नें उधमपुर-श्रीनगर-बारामुला रेल लिंक भारत की सबसे लंबी रेलवे सुरंग का भी उद्घाटन किया। जानकारी के अनुसार यह सुरंग 12.77 किमी लंबी है और टी-50 के नाम से जानी जाती है। उत्तर रेलवे (एनआर) के अनुसार, अब ट्रेनें बारामुला से बनिहाल होते हुए संगलदान तक चल सकती हैं, जो पहले आखिरी या प्रारंभिक स्टेशन हुआ करता था।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धारा जम्मू कश्मीर में 370 के हटने के बाद से कई बड़ी परियोजनाओं की सौगात दी है। इस दौरे पर पीएम ने जम्मू-कश्मीर में शिक्षा, रेलवे, विमानन और सड़क क्षेत्रों सहित 32,000 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं की शुरुआत की। साथ ही जम्मू से पीएम ने देशभर में 13,500 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शुभारंभ या शिलान्यास भी किया।