UP: INDIA गुट को बड़ा झटका, ‘एकला चलो’ की राह पर सपा और कांग्रेस, सीट शेयरिंग पर नही बनी बात..

Author Picture
By Ravi GoswamiPublished On: February 20, 2024

विपक्ष का इंडिया गठबंधन लगभग खत्म होने के कगार पर आ गया है. एनडीए को हराने के लिए बनाया गया यह गठबंधन एक एक करके सभी नेताओं के चले जाने के बाद बिखरने लगी है. पश्चिम बंगाल और बिहार के बाद विपक्षी गठबंधन को अब लोकसभा सीटों के लिहाज से देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में बड़ा झटका लगता नजर आ रहा है. यूपी में अखिलेश यादव की सपा ने कांग्रेस से किनारा कर ली है. जानकारी के अनुसार सपा और कांग्रेस के बीच 1 सीट पर फंसे दाव के कारण गठबंधन टूट गया है.

जानकारी के अनुसार समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच सीट शेयरिंग को लेकर दोनों दलों में बात नही बनी है। इससे पहले समाजवादी पार्टी की ओर से 17 सीटों का ऑफर दिया गया था। गठबंधन के लिए बातचीत टूटने के पीछे तीन लोकसभा सीटों के पेच को प्रमुख वजह बताया जा रहा है. सपा सूत्रों के मुताबिक कल देर रात तक चली बातचीत में भी जब कोई नतीजा नहीं निकला तब पार्टी ने बातचीत का सिलसिला यहीं रोकने का फैसला कर लिया.

UP: INDIA गुट को बड़ा झटका, 'एकला चलो' की राह पर सपा और कांग्रेस, सीट शेयरिंग पर नही बनी बात..

इस बीच कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने दावा किया था कि सीट शेयरिंग को लेकर बातचीत को अंतिम रूप दिया जा रहा है. उन्होंने यह भी कहा था कि सपा और कांग्रेस, दोनों ही दल गठबंधन को लेकर सकारात्मक हैं और सकारात्मक माहौल में बातचीत चल रही है. उन्होंने सीटों का पेच जल्द सुलझा लिए जाने का दावा करते हुए कहा था कि गठबंधन तो लेन और देन का सवाल होता है.

गौरतलब है कि सपा ने एक दिन पहले ही कांग्रेस को 17 लोकसभा सीटों का फाइनल ऑफर दिया था. सपा ने दो टूक कह दिया था कि अब इससे अधिक सीटें हम कांग्रेस को नहीं दे सकते. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने एक दिन पहले ही यह भी कहा था कि वह राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में तभी शामिल होंगे जब गठबंधन फाइनल हो जाएगा. सपा प्रमुख अखिलेश के इस बयान को कांग्रेस के लिए रेड लाइन की तरह देखा जा रहा था.