पंजाब के किसानों के लिए आज मंगलवार का दिन बेहद अहम् होने वाला है। बताया जा रहा है कि किसान दिल्ली में अपना आंदोलन खत्म कर देगा, फिलहाल अभी इसको लेकर शाम तक ऐलान हो सकता है। दिल्ली से अभी तक एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि किसानों ने न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) के साथ साथ अन्य मांगों पर सरकार के द्वारा दिए गए प्रस्तावों को खारिज दिया है।
वही दूसरी तरफ किसानों ने बीती रात को शंभू बॉर्डर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा है कि उनको सरकार का प्रस्ताव मंजूर नहीं है और अब कल यानि 21 फरवरी से दिल्ली मार्च जारी रहेगा। इसके अलावा किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार को चेतावनी भी दे दी है कि ‘अब जो भी होगा’ उसके लिए वही जिम्मेदार होगी।
आपको बता दें इससे पहले बीते दिन सोमवार को किसानों ने केंद्र के 5 फसलों (कपास, मक्का, मसूर, अरहर और उड़द) पर MSP देने का प्रस्ताव खारिज कर दिया। किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा कि हमने किसानों और एक्सपर्ट से बात की है। हमारी MSP पर गारंटी कानून की मांग पूरी हो। MSP देने के लिए 1.75 लाख करोड़ की जरूरत नहीं है।