देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लखनऊ में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 4.0 का उद्घाटन किया। इस सेरेमनी के उद्घाटन के बाद उन्होंने राज्य के लिए 10 लाख करोड़ के 14619 प्रोजेक्ट का शुभारंभ किया। यह राज्यवासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। इस कार्यक्रम के दौरान देश-दुनिया के लगभग 5 हजार मेहमान और अतिथि इस वक्त लखनऊ में मौजूद हैं।
10 लाख करोड़ के 14619 प्रोजेक्ट लांच होने के बाद माना जा रहा है कि इन प्रोजेक्ट से राज्य में 35 लाख से ज्यादा रोजगार मिल सकेंगे। इसके साथ ही योगी ने कहा कि आज 6 साल के अंदर हम ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 4.0 का आयोजन हो रहा है। औद्योगिक निवेश के बारे में कोटिल्य ने कहा था कि आर्थिक समृद्धि के लिए भूमि, पूंजी पर ध्यान देना होगा। मुझे कहते हुए अच्छा लग रहा है कि यह सब यूपी में मौजूद है।
इस कार्यक्रम में बिज़नेस और निवेश पर ध्यान देकर कहा कि एक वक्त में दंगा, हिंसा और अपराध की खबरें ही आती थी। तब कोई कहता था कि यहां विकास कराएंगे, तो विश्वास ही नहीं होता। लेकिन आज देखिए। यहां लाखों-करोड़ का निवेश हो रहा है। मैं उत्तर प्रदेश का सांसद हूं। जब उत्तर प्रदेश में कुछ होता है, तब मुझे सबसे ज्यादा आनंद होता है। ये जो फैक्ट्री लग रही हैं, ये उद्यम लग रहे हैं। ये यूपी की तस्वीर बदलने वाली है।
पीएम मोदी ने एक बार और वेडिंग इन इंडिया की अपील करते हुए कहा “जब आप घूमने जा रहे हैं, तब वहां जो भी कुछ खास बनता हो, उसे खरीदने के लिए 10% रकम जरूर रखे। इससे एमएसएमई को बढ़ावा मिलेगा। अमीरी का फैशन चल पड़ा है। शादी विदेश में करो। इतना बड़ा देश, क्या यहां शादी नहीं कर सकते हैं। मैं वेडिंग इन इंडिया कहता हूं। देश के लिए काम करके भी उसकी सेवा होती है।”